सूरजपुर। जिले के करंजी इलाके में बीते चार दिनों से लापता किसान का शव कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस भी मामले को संदिग्ध मान रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
पूरा मामला करंजी पुलिस चौकी के खरसुरा गांव का है। जहां रामू यादव 5 दिन पहले अपने घर से निकला था लेकिन वह वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने करंजी पुलिस चौकी में रामू की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। वहीं तभी आज सुबह ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को जानकारी मिली थी कि गांव की कुएं में एक व्यक्ति की लाश है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला।
मृतक की शिनाख्त रामू यादव के रूप में की गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। वहीं पुलिस भी इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।