रायगढ़ : जिले में हाथियों की मौत से वन विभाग के कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल। घरघोडा उप वनमंडल के ग्राम पुसल्दा में बोर पम्प चलाने वाले तार के करंट से शावक हांथी की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार शावक हांथी लगभग 5 से 6 वर्ष की बताई जा रही है उक्त शावक हांथी के मौत के बाद वन विभाग के कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहा है। जिस तरह से मादा हांथी की मौत के बाद भी वन विभाग ने बीटगार्ड पर गाज गिराकर पल्ला झाड़ लिया है। पूरे मामले में कही न कही परिक्षेत्र के उच्च अधिकारियों की निष्क्रियता को सामने ला रहा है ।