जांजगीर-चाम्पा : जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के केसला गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से CRPF जवान अजय दिवाकर की मौत हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है। अजय दिवाकर, ओड़िसा के CRPF बटालियन में पदस्थ था और छुट्टी पर गांव आया हुआ था। घटना के बाद से परिजन सदमे में है।
गार्ड ऑफ ऑनर के हुआ जवान का अंतिम संस्कार
वहीं मृतक CRPF जवान का गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, पचरी गांव के रहने वाले CRPF जवान अजय दिवाकर छुट्टी पर गांव आया हुआ था और बाइक से केसला गांव पहुंचा था, तभी ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी और ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार CRPF जवान, बाइक से गिर गए।
ट्रैक्टर चालक ने खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी और ग्रामीणों ने डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद उसे डायल 112 की मदद से नवागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां CRPF जवान अजय दिवाकर की मौत हो गई है। फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक ने खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और तफ़्तीश में जुटी हुई है।