रायपुर। ख्रीस्त जन्मोत्सव पर रविवार को मसीही समाज की सर्व धर्म सदभावना मेगा रैली में जनसैलाब उमड़ा। सभी धर्म गुरुओं की अगुवाई में रैली में लगभग पचास संगठनों व चर्चों के करीब दस हजार लोग जुटे। संगीत की धुन पर क्रिसमस करौल नाचते -गाते, झूमते हुए भाईचारे व प्रभु यीशु के उद्धारकर्ता के रूप में जन्म लेने का संदेश दिया। मेगा रेली की अगुवाई आर्च बिशप द राइट रेवरेंड विक्टर हैनरी ठाकुर व बिशप द राइट रेवरेंड अजय उमेश जेम्स ने की।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने सिविल लाइन में रैली की अगवानी की। इसी तरह स्टेशन रोड गुरुद्वारा के अध्यक्ष निरंजन सिंह खनूजा, कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र छाबड़ा, हरजीत सिंह खनूजा आदि के चर्च परिसर से ही रैली में शामिल हुए। मुस्लिम समाज के धर्मगुरु मौलाना मोहम्मद अली फारूखी के संदेश के साथ उनके शहजादे मुफ्ती मोहम्मद आरिफ अली फारूखी और प्रिंसपल मदरसा इस्लाहुल मुस्लमिन मुफ्ती मोहम्द अय्यूब खान अजहरी शामिल हुए।
वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कटोरालाब में रैली का स्वागत
इसी तरह संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने जोगी बंगला चौक पर रैली की अगवानी की। उन्होंने रैली के साथ कदमताल भी किया। वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कटोरालाब में रैली का स्वागत किया। उनके साथ स्काउट एंड गाइड के पदाधिकारी सुरेश शुक्ला व उनके स्टाफ ने धर्म गुरुओं को फूल मालाओं से लाद दिया। पूर्व विधायक व भाजपा के पूर्व शहर जिला अध्यक्ष चंद सुंदरानी ने पुलिस लाइन में रैली की अगवानी की।
अलेक्सियस मॉर युसिवियुस का संदेश विकार जनरल फादर जेम्सी ईपन ने दिया
बेवरेजेस कार्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष सचिदानंद उपासने ने महिला थाना चौक पर रैली का स्वागत किया। उन्होंने भी सालेम स्कूल में समापन कार्यक्रम तक शिरकत की। इस मौके पर ऑर्थोडाक्स कोलकाता डायसिस के बिशप एजी अलेक्सियस मॉर युसिवियुस का संदेश विकार जनरल फादर जेम्सी ईपन ने दिया।
प्रभु यीशु मसीह के जन्म से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन
इसी तरह दूधाधारी मठ के प्रमुख व गोसेवा आयोग के अध्यक्ष पूर्व विधायक महंत राम सुंदर दास ने भी रैली के लिए शुभकामना संदेश भेजे। रैली संयोजक जॉन राजेश पॉल ने बताया कि रैली में प्रभु यीशु मसीह के जन्म से संबंधित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सभी धर्मगुरुओं के संदेश हुए।
मुख्य अतिथि व अतिथियों को स्मतिचन्ह के रूप में पवित्र बाइबिल भेंट की गई
समापन समारोह में मुख्य अतिथि व अतिथियों को स्मतिचन्ह के रूप में पवित्र बाइबिल भेंट की गई। बिशप जेम्स का संदेश पादरी अजय मार्टिन ने दिया। आर्च बिशप ठाकुर, भाजपा नेता उपसाने, पास्टर सत्य प्रकाश भिलाई, मुफ्ती मोहम्मद आरिफ अली फारूखी ने संबोधित किया।धर्म गुरुओं को स्मृतिचिन्ह प्रदान किए जाएंगे। यूनाइटेड पास्टर्स फैलोशिप के रेवरेंड राजेश गार्डिया, कैपिटल पास्टर्स फैलोशिप क पादरी अनिल कुमार व बिलिवर्स डायसिस के फादर संदीप लाल विशेष रूप से शामिल हुए।
यहां से गुजरी रैली
रैली की शुरूआत सेंट पॉल्स कैथेड्रल कैंपस, सेंट जोसफ चर्च बैरन बाजार व सालेम स्कूल परिसर से हुई। आकाशवाणी चौक से जोगी बंगला चौक, भगत सिंह चौक, कटोरा तालाब रोड होकर, मरही माता मंदिर से शैलेंद नगर, विवेकानंद शापिंग कांपलेक्स, पेंशनबाड़ा, पुलिस लाइन बैरन बाजार, महिला थाना चौक, राजीव गांधी चौक होते हुए सालेम स्कूल में समापन हुआ।
ये चर्च संगठन शामिल हुए
छत्तीसगढ़ डायसिस सीएनआई, सेंट पॉल्स कैथेड्रल, सेंट मैथ्यूस चर्च, सेंट जेकब चर्च जोरा, सेंट पॉल चर्च नवा रायपुर खड़वा, ग्रेस चर्च, लूथरन चर्च, सेंट मैथ्यूस आर्थोडाक्स चर्च, सेंट मेरी मारथोमा चर्च, एमजीएम स्कूल, सेंट जोसफ कैथेड्रल बैरनबाजार, उंराव प्रगितशील समाज, सालेम इंग्लिश स्कूल, सेंट पॉल्स चर्च इंग्लिश स्कूल, कैथोलिक आदिवासी परिषद, कैंपस क्रूसेड फॉर क्राइस्ट, विनोबा भावे नगर संडे स्कूल – युवा सभा, अखिल भारतीय ईसाई महासंघ, बैपटिस्ट चर्च, बिलिवर्स ईस्टर्न चर्च, गास मेमोरियल सेंटर, कैपिटल पास्टर्स फैलोशिप, यूनाइटेड पास्टर्स फैलोशिप, राजातालाब संडे स्कूल, श्याम नगर संडे स्कूल, तेलीबांधा संडे स्कूल, कैथोलिक कलीसियाओं के प्रतिनिधि, सर्व आस्था मंच, महिला सभा, संडे स्कूल, चर्च क्वायर्स, उत्कल इंवेजलिकल एसोसिएशन, श्रम कल्याण मंडल, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, मिलाप कम्युनिटी चर्च, यंग मेंस क्रिश्चियन एसोसिएशन, गुडविल हास्पिटल, छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फैलोशिप भिलाई -दुर्ग, होली क्रास कापा स्कूल – चर्च, सेंट पॉल हिंदी स्कूल, सालेम हिंदी स्कूल, क्रिश्यचन फैलोशिप, आदि शामिल हुए।