रायपुर। राजधानी के नवा रायपुर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. जहां हाइवा में टकराने से 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक आरक्षक का नाम कुलदीप तिर्की था। हादसा उस वक्त हुआ जब आरक्षक ड्यूटी पर जा रहे थे।
रखी थाना पुलिस के मुताबिक, रायपुर से सिपाही अभनपुर क्षेत्र में ड्यूटी में पदस्थ होने जा रहा था. इसी दौरान पुलिस जवान संदीप तिर्की की बाइक हाइवा से टकरा गई. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई साथ ही उसकी गाड़ी में भी आग लग गई. वहीं दूसरी बाइक से दिनेश रक्सेल निवासी मोहदापारा भी हाइवा से टकराया और उसकी भी दर्दनाक मौत हो गई है. पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है.
घटना में कुलदीप को राह चलते लोगों ने बाइक से दूर किया और एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। यहां पर उपचार के दौरान कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। वहीं इसी हादसे में एक अन्य बाइक सवार भी घटना का शिकार हो गया।