रायपुर : गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. जारी लिस्ट में सीएम भूपेश बघेल का भी नाम शामिल है. हिमाचल के बाद सीएम भूपेश बघेल गुजरात में भी चुनाव प्रचार करेंगे। बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर 15वां चुनाव होना है. इस बार यहां दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे.
पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं.
पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया का 14 नवंबर को अंतिम दिन था. नामांकन पत्रों की जांच 15 नवंबर को होगी. 17 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. वहीं दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 10 नवंबर को जारी होगी. 17 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 18 नवंबर को जांच की जाएगी. 21 नवंबर नाम वापसी की अंतिम तारीख है.