रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारी को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक 15 दिसंबर को दोपहर 12 बजे फाफाडीह चौक होटल सेलिब्रेशन में होगी। विधायक दल की बैठक नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न होगी।
बैठक में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ सह प्रभारी जरिता लेफ्तलॉग, संपथ कुमार, विजय जांगिड़, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्वमंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिव कुमार डहरिया, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेन्द्र साहू, पूर्वमंत्री सत्यनारायण शर्मा, मोहम्मद अकबर, अमितेश शुक्ल, पूर्वमंत्री कवासी लखमा उमेश पटेल अनिल भेड़िया, मोहन मरकाम, पूर्व विधायक अरुण वोरा सहित सभी कांग्रेस विधायक उपस्थित रहेंगे।
17 दिसंबर तक चलेगा कांग्रेस का चरणबद्ध आंदोलन
बैठक में साय सरकार के 1 साल पर कांग्रेस 17 दिसंबर तक चरणबद्ध आंदोलन पर भी चर्चा होगी। आज प्रदेश महिला कांग्रेस बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी। प्रदेश महिला कांग्रेस सभी जिला मुख्यालय में एक घंटे प्रदर्शन करेगी। वहीं 15 दिसंबर को छात्र हित के मुद्दों को लेकर एनएसयूआई प्रदर्शन करेगी। जबकि 16 दिसंबर को बेरोजगार युवाओं के साथ हो रहे अन्याय और रोजगार की मांग को लेकर युवा कांग्रेस आंदोलन करेगी। इसके साथ ही 17 दिसंबर को प्रदेश में हो रही धान खरीदी में अनियमिताओं को लेकर किसान कांग्रेस प्रदर्शन करेगी।