Pyaari Didi Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. अब कांग्रेस ने भी अपने चुनावी वादों का एलान करना शुरू कर दिया है. पहले चरण में कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनने पर ‘प्यारी दीदी योजना’ लागू करने की बात कही है. इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे.
दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव इसी साल होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव को लेकर सक्रिय हैं. बीजेपी इस बार पूरी दमखम के साथ चुनाव मैदान में है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधासभा चुनाव के लिए सभी 70 प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. वहीं बीजेपी ने अभी तक पहली 29 नामों की सूची जारी की है. कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार रही है.
कांग्रेस दे सकती है 5 गारंटी
अब कांग्रेस अपने चुनावी घोषणाओं को लेकर सामने आई है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस चरण बद्ध तरीके से दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने चुनावी घोशणाओं का एलान करेगी. सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि इस बार कांग्रेस दिल्ली की जनता को 5 गारंटी देने वाली है. पहले चरण में कांग्रेस ने बीजेपी और AAP की योजनाओं की तोड़ निकालने के लिए ‘प्यारी दीदी योजना’ की घोषणा की है. यदि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनती है तो हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे.
कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना गारंटी पत्र तैयार कर लिया है. इसके मुताबिक, 6 से 12 जनवरी तक कांग्रेस चुनावी घोषणाएं कर सकती है. कांग्रेस इस बार महिलाओं को डायरेक्ट मदद के अलावा स्वास्थ्य बीमा योजना की भी शुरुआत कर सकती है.
कांग्रेस कर सकती है ये योजनाएं
कांग्रेस इस बार लेबर क्लास इनकम गारंटी की भी घोषणा कर सकती है. इस योजना के तहत पार्टी वादा करेगी कि वह श्रमिक वर्ग के लिए एक खास आय गारंटी योजना लागू करेगी. इसके अलावा राशन योजना भी कांग्रेस इस बार लागू कर सकती है. इसके तहत कांग्रेस शहरी गरीबों के लिए एक राशन योजना शुरू करेगी, जिससे उन्हें रोजमर्रा की जरूरतों के लिए सस्ता राशन मिल सकेगा.
15 साल से सत्ता के लिए जूझ रही कांग्रेस
कांग्रेस की ये गारंटियां दिल्ली की आम जनता और विशेष रूप से महिला और युवा वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं. दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटें हैं और मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी सत्ता में है. इससे पहले, दिल्ली में कांग्रेस की 15 साल तक सरकार थी. अब कांग्रेस दोबारा से सत्ता में आने के अपनी ताकत झोंक रही है.