कुछ लोग कुत्ते-बिल्ली को परिवार के सदस्यों की तरह पालते हैं. यही बात इंसान के अंदर की मानवता को दर्शाती है. किसी बेजुबान से प्यार करना और उसकी तकलीफ में उसकी मदद करना बेहद सुकून पहुंचाता है. इसका एक उदाहरण हाल ही में देखने को तब मिला जब एक बिल्डिंग की दीवार पर फंसे डॉगी को बचाने के लिए पूरी कॉलोनी इकट्ठा हो गई.
वीडियो में आप देखेंगे कि एक डॉगी बिल्डिंग की बाहरी दीवार पर लगी एसी पर अटक गया है. हालांकि किसी को ये नहीं पता कि डॉगी आखिर वहां पहुंचा कैसे लेकिन जब लोगों ने उसे देखा तो पाया कि उसे अब अपनी जान बचाने का रास्ता नहीं दिख रहा. इस वजह से डॉगी डरा सहमा सा दुबककर बैठा हुआ था.
जब लोगों ने उसे देखा तो उसे बचाने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कुछ लोग नीचे एक बड़ी चादर फैलाकर खड़े थे ताकि अगर डॉग उसमें छलांग लगाए या गलती से गिर जाए तो उसे कोई नुकसान न हो और उसकी जान बच जाए. वहीं एक शख्स ने आगे बढ़कर बगल की बिल्डिंग से खिड़की के रास्ते डॉगी के बच निकलने का रास्ता बनाया. उस शख्स ने बगल की बिल्डिंग की खिड़की के सहारे लकड़ी का लंबा प्लेटफॉर्म सरीखा पट्टा खिड़की से लेकर कुत्ते तक पहुंचा दिया. फिर शख्स ने उसे पुचकार प्लेटफॉर्म पर बुलाया और जैसे ही उसने आगे कदम बढ़ाए, खिड़की से हाथ बढ़ाकर उसने कुत्ते को बचा लिया.
The best of humanity in a difficult and unusual situation https://t.co/gKhQ6MwufP
— Vala Afshar (@ValaAfshar) November 9, 2022
कुत्ते को बचाने के लिए लोगों ने एकजुटता और मानवता दिखाई. इन लोगों के इस मानवीय कृत ने सबका दिल जीत लिया.