रायपुर : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दिल्ली दौरे पर थे। आज उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।
बता दें कि PM मोदी से मुलाकात करने के बाद CM रायपुर लौट गए हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर सीएम ने बयान दिया, कि उन्होंने कोल रायल्टी, GST की राशि मांगी है। इसके साथ ही बंद ट्रेनों को फिर से शुरू करने की भी मांग की है।
सीएम भूपेश बघेल ने कहा, कि मुलाकात के दौरान उनकी पीएम मोदी से मिलेट्स मिशन पर भी चर्चा हुई है। इसके साथ ही उन्होंने SECL से राज्य के उद्योगों को कोल देने की मांग की है।