रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कल यानी 24 नवंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर अहम निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा कई अहम प्रस्तावों पर भी कैबिनेट में मुहर लग सकती है।
बता दें कि विधानसभा की विशेष सत्र 1 और 2 दिसंबर को है। ऐसे में सत्र पहले आदिवासी आरक्षण की कटौती को लेकर राज्य सरकार कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा करेगी। विधानसभा में आरक्षण बहाली को लेकर प्रस्ताव ला सकती है। दूसरी ओर राज्य सरकार अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से एक्शन मूड में है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार विभागों की समीक्षा किए है। इसके बाद भेंट मुलाकात के जरिए सीएम भूपेश बघेल लोगों से योजनाओं को लेकर जानकारी ले रहे हैं।