रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री बघेल के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 नवम्बर को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में हाट बाजार क्लिनिक योजना- डाक्यूमेंट्री फिल्म का विमोचन करेंगे और सुबह 11.30 बजे अधिकारियों की बैठक लेंगे।
मस्त्यिकी दिवस पर आयोजित मछुआरा सम्मेलन में शामिल
मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में विश्व मस्त्यिकी दिवस पर आयोजित मछुआरा सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 1.15 बजे बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बघेल शाम 7 बजे होटल सायाजी में आयोजित शिखर सम्मान-भारत 24 में शामिल होने के पश्चात् भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे।