रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए हैं। उनकी बहू ख्याति ने मंगलवार सुबह भिलाई के निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। सोमवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सभी टेस्ट और जांच नॉर्मल आने के बाद मंगलवार सुबह 10 बजे उन्होंने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
मां-बेटे को डॉ. नम्रता की निगरानी में रखा गया है। पत्नी के साथ अस्पताल पहुंचे सीएम बघेल ने पोते को गोद में लेकर दुलार किया, और कहा क्या हालचाल जी हीरो। दादा बनने की खुशखबरी खुद सीएम बघेल ने ट्वीट करके दी है। सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करने के बाद मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है।