रायपुर। मुख्यमंत्री भुपेश बघेल आज भेंट-मुलाकात के लिए कसडोल विधानसभा अंतर्गत विकासखंड पलारी के ग्राम पंचायत ओड़ान पहुंचे। यहां हेलीपैड पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत किया गया। साथ ही आसपास के गांव से आए लोगों ने भी मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं राज्य गीत से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
नगर पंचायत पलारी की पार्वती सारथी, अध्यक्ष मां लक्ष्मी स्व-सहायता समूह वर्मी कम्पोस्ट बनाते हैं, पार्वती ने बताया की 16 सदस्य हैं, अभी तक 30 हजार ही पेमेंट हुआ है। इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जांच के निर्देश दिए।
भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात करते हुए भगवंतीन बाई ने कहा कि मेरा आधार कार्ड अब तक नहीं बना है। इस पर मुख्यमंत्री ने विशेष शिविर लगाकर आधार कार्ड बनवाने कलेक्टर को निर्देश दिए।