रायपुर : छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने राजधानी रायपुर स्थित विधानसभा के पास ग्राम पंचायत बरौदा में सात दिवसीय एन.एस.एस. शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का आयोजन गुरुकुल महिला महाविद्यालय रायपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत स्वच्छता अभियान के प्रति जनजागरूकता के लिए किया गया।
इस अवसर पर एन.एस.एस. की छात्राओं के उत्साहवर्धन करने के लिए जिला पंचायत की अध्यक्षा डोमेश्वरी वर्मा, छत्तीसगढ़ योग आयोग के सचिव एम.एल. पाण्डेय, गुरुकुल महिला महाविद्यालय की प्राचार्य संध्या तिवारी, ग्राम पंचायत बरौदा की सरपंच दामिनी जागीरा सहित बरौदा हाई स्कूल का स्टॉफ और छात्र-छात्राएं ग्राम पंचायत बरौदा के समस्त पंचगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, महिला स्व-सहायता समूह, मितानिन और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।