बालोद जिला के मुख्यालय से 6 किमी दूर बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग पर उमरादाह चौक के पास कार की टक्कर से 6 साल का बच्चा घायल हो गया। उसे रायपुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है। इस मामले में बालोद थाने में कार चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
ग्राम उमरादाह निवासी सुरेश कुमार पटेल ने बताया कि 6 वर्षीय बेटा तनुज कुमार पटेल गांव के दुकान में बिस्किट खरीदने गया था। वहां से घर रहा था। इसी दौरान उमरादाह चौक के पास दुर्ग से बालोद की ओर से आ रही सफेद रंग की कार के चालक ने टक्कर मार दी। जिससे बेटे के सिर, पसली, कंधा, घुटना, कोहनी में चोटें आई है।
घटना के बाद बेटे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां से डीकेएस. अस्पताल रायपुर में भर्ती कराए हैं। जहां इलाज चल रहा है। अस्पताल में बेटे को भर्ती कराने की वजह से रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी हुई। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।