रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) के तहत सेंटर फॉर पर्सनल टैलेंट मैनेजमेंट ने स्टेनोग्राफर समेत 1061 पदों पर भर्ती निकली है।
आयु सीमा( age limit)
इन पद पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की अधिकतम आयु 30 वर्ष ही होनी चाहिए।
CEPTAM ने स्टेनोग्राफर ग्रेड-1, जूनियर टेक्नीशियन ऑफिसर, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए, स्टोर असिस्टेंट ए, सिक्योरिटी असिस्टेंट ए, व्हीकल ऑपरेटर ए, फायर इंजन ड्राइवर ए और फायरमैन के पदों पर 1061 भर्ती
योग्यता( qualification)
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर पदों के लिए कैंडिडेट्स को अंग्रेजी-हिंदी में पीजी के साथ ग्रेजुएशन में हिंदी-अंग्रेजी एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए।
फीस( fees)
DRDO द्वारा निकली गई भर्ती में कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपए है। जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा।
कैसे होगा सेलेक्शन( selection)
सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा।
इसके बाद ट्रेड, स्किल, फिजिकल फिटनेस और कैपिबिलिटी टेस्ट होगा।
इसके बाद मेरिट के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
सैलरी
स्टेनोग्राफर ग्रेड I – लेवल 6 – 35,400 से 1,12,400 रुपए
जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर – लेवल 6 से 35,400–112400 रुपए
स्टेनोग्राफर ग्रेड II – लेवल 4 – 25,500 से 81,100 रुपए
एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट ए – लेवल 2 से 19,,900–63,200 रुपए
स्टोर असिस्टेंट ए – लेवल 2 – 19,900 से 63,200 रुपए