भानुप्रतापपुर : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम की गिरफ्तारी के लिए झारखंड पुलिस की दबिश के बीच बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रत्याशी को यदि गिरफ्तार किया गया तो जेल में रहते हुए उनकी प्रचंड मतों से जीत होगी
भाजपा चुनाव प्रभारी बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप मढ़ते हुए कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में अपनी हार को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल षड्यंत्र रच रहे हैं. झारखंड सरकार और भूपेश बघेल मित्र सरकार हैं, इसलिए झारखंड सरकार भी इनका समर्थन दे रही है.
वहीं दूसरी ओर भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को गिरफ्तार करने पहुंची झारखंड पुलिस के दबिश देने की खबरें भी सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, झारखंड पुलिस ने कांकेर के मंझापारा वार्ड में नरेश सोनी के घर दबिश दी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला. पुलिस को अब तक ब्रह्मानंद नेताम की कोई जानकारी नहीं मिली है.