रायपुर : भानुप्रतापपुर चुनाव जीतने पर आज छत्तीसगढ़ में ख़ुशी की लहर देखने को मिल रही है। सीएम भूपेश बघेल सहित सभी नेताओं ने सावित्री मंडावी को बधाई दी। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा हमनें छत्तीसगढ़ में लगातार 5वां उपचुनाव जीता। तो वही भानुप्रतापपुर में भाजपा की करारी हार देख कांग्रेसी काफी खुश है। इस ऐतिहासिक मौके पर बृजमोहन अग्रवाल ने सावित्री मंडावी को बधाई दी। इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा भानूप्रतापपुर विस की जनता ने स्व मनोज मंडावी को श्रद्धांजलि दी और सावित्री मंडावी को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं।
कांग्रेस ने 21 हजार 171 वोटों से जीता चुनाव
छत्तीसगढ़ में विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मांडवी के निधन के बाद खाली हुई भानुप्रतापपुर सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है। कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने बीजेपी उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम को 21 हजार 171 वोटों से चुनाव हारा दिया है। सावित्री मंडावी को कुल 65 हजार 327 वोट मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 44229 वोट मिले। इस जीत के साथ ही सावित्री मंडावी पहली बार विधायक बन गई हैं। बता दें कि इस सीट को जीतने के लिए बीजेपी की पूरा प्रदेश नेतृत्व कैंपेन कर रहा था। इस चुनाव को 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अमह माना जा रहा था।