बिलासपुर। जिले के कोनी थाना में एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां थाने में पदस्थ एएसआई सुरेंद्र तिवारी ने फरियादियों के साथ दुर्व्यवहार किया।
यह घटना तब उजागर हुई जब पीड़ितों ने अपने साथ हुए इस अन्याय की शिकायत सीधे एसपी से की। फरियादियों का आरोप था कि एएसआई ने उनके साथ अपमानजनक और असंवेदनशील व्यवहार किया,
जिसके बाद एसपी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच का आदेश दिया। जांच में पर्याप्त प्रमाण मिलने पर एसपी ने तत्काल एएसआई सुरेंद्र तिवारी को लाइन अटैच करने का आदेश जारी किया।