रायपुर : छत्तीसगढ़ के शहरों में लाइट कैमरा और एक्शन का माहौल देखा जा रहा है। कई बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इन्हें रायपुर, खैरागढ़, कवर्धा, कांकेर जैसे आस-पास के शहरों में शूट किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बताया कि खैरागढ़ में डायरेक्टर आकाश आदित्य की फिल्म शबरी का मोहन शूट हो रही है। ये 1947 के जमाने के एक राजा की कहानी है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में राजा का महल जिस जगह को दिखाया जा रहा है, वो खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय है। किसी जमाने में ये खैरागढ़ रियासत का महल ही हुआ करता था, जहां आज यूनिवर्सिटी संचालित है।
फिर सज रहा है छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड सितारों का मेला..होने लगी है फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग।रायपुर और खैरागढ़ में लाईट कैमरा एक्शन! नई फिल्म नीति हुई सुपरहिट! धन्यवाद मुख्यमंत्री