गरियाबंद : गरियाबंद जिले के नगरपंचायत राजिम से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लोहरसी में मामूली विवाद को लेकर छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ है। जिसमे चार स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हुए है। घायल छात्रों को इलाज के लिए पाण्डुका हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है।
वहीँ घटना की सूचना मिलते ही पाण्डुका थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रों के बीच हुई झड़प को शांत कराया है। इसके साथ ही घायल छात्रों के प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजनों के साथ थाने पहुंच कर घायल छात्रों से बयान ले रही है। पूरी घटना पाण्डुका थानाक्षेत्र के ग्राम लोहरसी का है।