धमतरी : भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को नाबालिग से रेप मामले में गिरफ्तार करने झारखंड पुलिस कांकेर पहुंची हुई है। इस पर प्रदेश के अलग-अलग नेताओं के बयान लगातार सामने आ रहे हैं। इसी बीच गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान सामने आया है। गृहमंत्री ने अपने बयान में कहा कि भानुप्रतापपुर चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी दागदार हैं। जिसे बीजेपी बचाने का काम कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि झारखंड पुलिस अपना काम कर रही है और इसमें कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है।