रायपुर। राजधानी से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है, यहाँ ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत पर ही मौत हो गोई है। वहीँ एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है।
दरअसल रिंग रोड NO. 1 में तेज रफ़्तार ट्रेक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया, पहिये के नीचे आने से एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीँ दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सुचना मिलते ही डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को अस्पताल पहुंचाया और चालक को गिरफ्तार कर ट्रेक्टर जब्त कर लिया है।