रायपुर : पुलिस विभाग ने बीती शाम एक तबादला लिस्ट जारी किया है जिसमें प्रदेश के कई पुलिस महानिरीक्षक और महानिदेशकों के प्रभारें में फेर बदल किया गया है। पूर्व डीजीपी DM अवस्थी को पुनः एसीबी और EOW का प्रभार दिया गया है। अब वे वहां के महानिदेशक होंगे।
इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा रेंज के आईजी के प्रभार में भी बदलाव किया गया है। बद्री नारायण मीणा को बिलासपुर रेंज का आईजी बनाया गया है वहीं सरगुजा रेंज आईजी का प्रभार राजकुमार गर्ग को दिया गया है। वहीं आनंद छाबड़ा को दुर्ग रेंज के आईजी का प्रभार शौपा गया है।
बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी को पुलिस अकादमी चंदखुरी भेजा गया है, वहीं सरगुजा रेंज के आईजी अजय यादव को गुप्तवार्ता भेजा गया है। शेख आरिफ हुसैन को रायपुर छोड़कर उस रेंज में आने वाले अन्य जिलों जैसे महासमुंद, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी आदि का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है।