मनोरंजन । साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा के अगले पार्ट को लेकर सुर्खियों में है। आपको बता दें कि उनकी फिल्म पुष्पा का सीक्वल बनने जा रहा है और मेकर ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। अब एक बार फिर से अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी फिल्म के अगले पार्ट में देखने को मिलने वाली है। आपको बता दें कि लाल चंदन की लकड़ी की तस्करी पर आधारित कहानी को लोगों ने पसंद किया था। जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी कमाई की थी और सफलता के झंडे गाड़े थे।
इसके बाद अब मेकर ने एक साल बाद पुष्पा को रिलीज करने का फैसला कर लिया। भारत में फैंस को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा के सीक्वल का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इसी के साथ मेकर ने एक बड़ी खुशखबरी शेयर की है। पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन के उसी किरदार के आगे आगे की कहानी को दिखाएगा। पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी पुष्पा का स्वैग और मैं झुकेगा नहीं जैसी पंच लाइन भी सुनने को मिलने वाली है। खबर के अनुसार 8 दिसंबर को पुष्पा रशिया में रिलीज होगी।
जिसका प्रमोशन की तैयारी तेज हो गई है, वहां से लौटने के बाद अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू कर देंगे। वहीं अब खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 को इंडिया और रशिया में एक साथ रिलीज करने की मेकर की प्लानिंग है।हालांकि आपको बता दें कि अभी तक मेकर्स ने इसको लेकर आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है। लेकिन अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना द्वारा अभिनीत फिल्म पुष्पा 2 को लेकर फैंस हर एक अपडेट जानने के लिए उतावले रहते हैं और उम्मीद की जा रही है कि मेकर जल्द ही फिल्म को रिलीज की करेंगे।