Gujarat Election Results: गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार मिली है। वहीँ कांग्रेस की इस हार के बाद गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। रघु शर्मा ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे गए इस्तीफे में गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि वो गुजरात में कांग्रेस की अप्रत्यशित हार की सम्पूर्ण नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं। इसी के साथ ही रघु शर्मा ने इस्तीफा देते हुए अध्यक्ष से इस्तीफा स्वीकार करने का आग्रह किया है।बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा अब तक की सबसे भारी बहुमत के साथ जीत हासिल कर 156 के आंकड़े पर पहुंच गई है। वहीं कांग्रेस का परफॉरमेंस बहुत ही कमजोर रहा। वोटों की जारी गिनती के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर सिमटती दिख रही है और पहली बार गुजरात चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी ने सूबे में खाता खोलते हुए 5 सीटों पर बढ़त बनाई है।