नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में पंत को सिर और घुटने में गंभीर चोटें आईं हैं। इसके अलावा पीठ और पैर के कुछ हिस्सों में भी चोटें आईं। फिलहाल पंत खतरे से बाहर हैं। ऋषभ पंत का यह एक्सीडेंट रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट एरिया में हुआ। पंत का अस्पताल में इलाज जारी है।
इन मुश्किल हालाताों में पंत के साथ से बीसीसीआई पूरी ताकत से खड़ा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से ऋषभ पंत की हेल्थ पर अपडेट दिया गया है। साथ ही बोर्ड ने हरसंभव मदद का वादा भी किया है। ऋषभ का ईलाज बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में हो रहा है। सचिव जय शाह ने ट्विटर कर कहा है कि, ‘मेरे प्रार्थना ऋषभ पंत के साथ है। वह ठीक होने के लिए फाइट कर रहे हैं। मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है। ऋषभ की हालत स्थिर है और उन्की स्कैनिंग चल रही है। हम उनकी प्रोग्रेस पर करीबी नजर रखे हुए हैं और उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराएंगे।’
कार दुर्घटना को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बयान जारी किया है। बीसीसीआई ने बयान में बताया है कि ऋषभ पंत के माथे पर दो कट लगे हैं, दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है और उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है। उनकी हालत स्थिर बनी हुई है और अब उन्हें मैक्स अस्पताल, देहरादून में स्थानांतरित कर दिया गया है।
बीसीसीआई ने कहा कि उन्हें अपनी चोटों की सीमा का पता लगाने के लिए एमआरआई स्कैन कराना होगा और जिससे आगे के उपचार के लिए पता चलेगा। BCCI ऋषभ के परिवार के साथ लगातार संपर्क में है जबकि मेडिकल टीम वर्तमान में ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों के निकट संपर्क में है।
बता दें कि क्रिकेटर ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार खुद चलाकर होम टाउन रूड़की जा रहे थे। इसी दौरान झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। पंत ने खुद बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी। इस एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले सुशील ही ऋषभ पंत के पास पहुंचे थे।
हरिद्वार एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक, जिस वक्त गाड़ी में एक्सीडेंट हुआ, उस वक्त हरियाणा रोडवेज की बस उनके पीछे चल रही थी। चालक सुशील कुमार ने कार हादसा देखकर बस रोकी और 112 नंबर पर फोन कर सूचना दी। इसके बाद ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाया गया।