धमतरी। जिले के सोरिद पुल में देर रात एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार आईसीआईसी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर की मौत हो गई। वहीं उसका दोस्त घायल हो गया।
बता दें कि दुमालपाठा पोस्ट सैनताला ओड़िसा निवासी मुकेश कुमार पटेल 23 वर्ष आईसीआईसी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर पदस्थ था। वर्तमान में हटकेशर में निवास करता था।रात लगभग 8 बजे अपने साथी महात्मा गांधी वार्ड निवासी नितिन साहू के साथ ढाबा खाना खाने गया हुआ था। वहां से वह देर रात वापस घर लौट रहा था, तभी सोरिद पुल पार करते समय सामने से अचानक सामने ट्रक आ गई। जिससे बाइक का ब्रेक लगाने पर वह रेलिंग से जा टकराया।
उपचार के दौरान मुकेश की मौत
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर दोनों घाय मुकेश व नितिन को उपचार के लिए अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान मुकेश की मौत हो गई।