बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद 21आरोपियों को दूसरे जेलों में शिफ्ट किया गया है। इन कैदियों पर आपस में मारपीट करने का आरोप लगा था जिसके बाद जेल प्रशासन ने यह कदम उठाया। जानकारी के अनुसार कैदियों को रायपुर, दुर्ग और जगदलपुर की अलग-अलग जेलों में भेजा गया है। जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन ने सोमवार की रात गुपचुप तरीके से कैदियों की शिफ्टिंग की है।
विधायक देवेन्द्र यादव की याचिका हो चुकी है ख़ारिज
गौरतलब है कि, जेल में बंद भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादव की जमानत याचिका इस मामले में पेहे ही हाई कोर्ट से ख़ारिज हो चुकी है। सिंगल बेंच ने विधायक देवेंद्र यादव की याचिका पिछले दिनों खारिज कर दी थी। कोर्ट ने उनके ऊपर लगे आरोपों को गंभीर याचिका ख़ारिज की थी। बता दें कि, बलौदा बाजार हिंसा मामले में कुल 13 फिर दर्ज किए गए हैं। जिसमें से सभी पर 18 गंभीर धाराएं लगाई गई है। वहीं इस मामले में पहले से ही गिरफ्तार आरोपियों की जमानत हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है।