रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र के आज तीसरे दिन सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। तीसरे दिन भी सदन में विपक्ष कानून व्यवस्था के साथ आरक्षण और धर्मांतरण के मुद्दे पर लगातार हंगामा करते रहा और विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।
बता दें कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 दिन चलने वाला था, लेकिन सत्र खत्म होने के 2 दिन पहले ही सत्र को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित करना पड़ा।
आज सदन में प्रश्नकाल के बाद से ही धर्मांतरण और आरक्षण के मुद्दे पर शोर शराबा हो रहा था। इस बीच कई बार कार्रवाई को रोकनी पड़ी। आज धर्मांतरण और आरक्षण के मुद्दे पर हंगामे की वजह से करीब 1 घंटे तक सदन को स्थगित करना पड़ा। एक घंटे तक स्थगित होने के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई। तो कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया। भाजपा के विधायको ने सदन में चावल चोर के नारे लगाने लगे। उसके बाद गर्भगृह के पास धरने पर बैठे सभी विपक्ष के विधायक बैठ गये। इस दौरान बीजेपी विधायकों ने पर्ची फाड़ कर आसंदी की तरफ फेंका। हंगामा थमता नहीं देख विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई ।