रायपुर। छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय सेवाओं के अफसरों की लूटमार देश भर में चर्चा में है। भारत सरकार भी अपने अफसरों के कारनामे देख -सुनकर सकते में है। प्रदेश में 4 साल के भीतर बेलगाम नौकरशाही पर नकेल कसने के लिए अब तक लगभग सभी एजेंसियां वैधानिक कार्यवाही में जुटी है। बची कूची एक दो केंद्रीय एजेंसियां भी यहाँ आने की राह तक रही है। अभी तक NIA ,सीबीआई और रॉ का आना ही शेष बचा है। जबकि DRI, IT -ED को प्रदेश में शानदार सफलता मिल रही है।