रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई लगातार जारी है। अब इस पूरे मामले में शामिल एक और कारोबारी को ईडी की टीम ने पकड़ा है। करीब दो महीने से भाग रहे कारोबारी पर जब केन्द्रीय जांच एजेंसी ने अपना शिकंजा कसा तो खुद ही उसने आकर सरेंडर कर दिया।
रायपुर स्थित एक कॉलोनी में ईडी की टीम ने छापेमारी करते हुए कारोबारी के घर में दबिश दी। इसकी खबर मिलते ही शनिवार की सुबह कारोबारी ने ईडी के दफ्तर जाकर सरेंडर कर दिया। कारोबारी का नाम निखिल चंद्राकर बताया जा रहा है। पहले ही इस मामले में जेल में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी का यह खास है। फिलहाल इससे पूछताछ जारी है जल्द ही इसे अदालत में पेश भी किया जा सकता है।