बता दें आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में आलिया भट्ट ब्लैक एंड व्हाइट कलर के टॉप में नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा है- cosy। वहीं मां बनने के बाद ये आलिया की पहली झलक है। इससे पहले भी आलिया ने एक फोटो शेयर की थी, लेकिन वो ब्लर थीं। उस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने लिखा था -its me फोटो में आलिया के ऑरेंज कलर के कप पर व्हाइट कलर से ‘mama’ लिखा नजर आ रहा था। फैंस आलिया की इस फोटो में लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा सुंदर माँ, वहीं एक ने लिखा कृपया अपने पति और बच्ची के साथ एक तस्वीर पोस्ट किजिए। एक ने लिखा मुझे आशा है कि आप अपने बच्ची और पति की तस्वीरें पोस्ट करना याद रखेंगी।
हमारी जिंदगी की बेस्ट न्यूज
मां बनने के बाद आलिया ने एक पोस्ट कर जानकारी दी थी की उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘हमारी जिंदगी की बेस्ट न्यूज आ गई है। हमारी बेबी इस दुनिया में आ गई है और वो क्या कमाल की लड़की है। हम इस वक्त इस खुशी को जाहिर नहीं कर सकते हैं। हम एक ब्लेस्ड पेरेंट्स बन गए हैं। प्यार, प्यार, प्यार आलिया और रणबीर।’आलिया ने शादी के 2 महीने बाद ही यानी कि 27 जून 2022 में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था।