टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल महामुकाबले में इंग्लैंड ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया . जीत के हीरो रहे जोश बटलर और एलेक्स हेल्स जिन्होंने अंत तक नाबाद रहकर टीम को एक तरफा जीत दिलाई . मगर इंग्लैंड को भारत के खिलाफ जीत दिलाने वाले एलेक्स हेल्स को कभी टी-20 विश्व कप टीम में जगह नहीं दी गई थी. आइए जानते है हेल्स के वापसी के सफर को .
टी 20 करियर
गौरतलब है की एलेक्स हेल्स को चोटिल जॉनी बेयरेस्टो के जगह टीम में शामिल किया था . टी-20 विश्व कप 2022 में हेल्स ने अफगानिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ अपनी पारी से भले ही निराश किया, मगर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं श्रीलंका के खिलाफ भी उन्होंने 47 रन की तेजतर्रार पारी खेली. भारत के खिलाफ एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रन बनाकर इंग्लैंड को एकतरफा मैच जीता दिया.