रामपुर: वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लघंन के दो मामलों में निरूद्ध फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा बुधवार को यहां एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुयी। अदालत ने उन्हे 25 हजार रूपये के मुचलके पर जमानत दे दी।जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों की सुनवाई चल रही है। सुनवाई एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रही है। न्यायालय में सुनवाई के दौरान पिछली कई तारीखों पर जयाप्रदा हाजिर नहीं हो रही थीं, जिसके चलते एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।न्यायालय ने एसपी रामपुर को आदेश देकर जयाप्रदा को हाजिर कराने के आदेश दिए थे।
इसी कड़ी में आज घने कोहरे के बीच जयाप्रदा एमपी एमएलए कोर्ट में सुबह 10 बजे हाजिर हुईं।इस दौरान उन्हें गिरफ्तारी के खिलाफ जमानत दे दी गई। साथ ही उन्हें एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने 25 हजार रूपए के बैल बॉन्ड भरने के आदेश दिए हैं।जयाप्रदा के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने बताया कि आज उन्हें बेल 25 हजार के बेल बांड भरने पर जमानत दे दी गई।गौरतलब है कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उनपर आचार संहिता उल्लंघन के दो अलग अलग मामले दर्ज हुए थे।जयाप्रदा पर आरोप है कि आचार संहिता लागू होने के बाद भी उन्होंने थाना स्वार के ग्राम नूरपुर में एक सड़क का उद्घाटन किया था,
जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस पर फ्लाइंग स्क्वाड ने जया प्रदा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। इसके अतिरिक्त थाना केमरी के पिपलिया गांव में एक जनसभा के दौरान जया प्रदा ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। वीडियो निगरानी टीम ने उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज कराया था। दोनों मुकदमे की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है।(वार्ता)