अंबिकापुर : घर में पुट्टी करने के दौरान जेवर चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पैलेस रोड अंबिकापुर निवासी पवन कुमार मित्तल ने थाने में रिपोर्ट लिखवाते हुए बताया कि 4 नवंबर को उनकी पत्नी घर की आलमारी में सोने की चैन, बाली के साथ अन्य जेवर रखी थी।
इसी दौरान घर की साफ-सफाई और पुट्टी का काम भी कराया। वहीं 8 नवंबर को जब उनकी पत्नी ने अालमारी खोलकर देखा तो सारे जेवर गायब थे। घर के सदस्यों की पूछताछ के बाद भी जेवर का कोई पता नहीं चल सका। वहीं उनकी शिकायत पर पुलिस ने चोरों पर केस दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध किया।
मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने शंका के आधार पर घर में पुट्टी करने वाले मजदूरों से पूछताछ की तो पता चला कि उनमें से एक मजदूर ने ही जेवर चुराया है। पुलिस ने बताया कि ओमप्रकाश राजवाड़े पिता रामबहाल राजवाड़े उम्र 28 वर्ष कतकालो थाना दरिमा को हिरासत लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि घर में पोताई कर रहा था, घर पर कोई नहीं था। इसी दरम्यािन सोने का जेवर चुरा लिया।