Aaj Ka Mausam 29 December 2024: उत्तर भारत में ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में पारा तेजी से गिर रहा है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि (hailstorm) ने ठंड को और बढ़ा दिया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में बारिश और शीतलहर की चेतावनी दी है.
उत्तरकाशी और उसके आसपास के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एक फीट तक बर्फ जम चुकी है. मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी के कारण ठंड और बढ़ गई है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है. सड़क मार्गों पर बर्फ जमने से यातायात बाधित हो सकता है.
दिल्ली में बारिश ने तोड़ा 101 साल का रिकॉर्ड
दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने तापमान को तेजी से गिरा दिया है. शनिवार सुबह तक 24 घंटे में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 101 सालों में दिसंबर में एक दिन की सबसे अधिक बारिश है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अगले दो दिनों में घने कोहरे की चेतावनी दी है.
यूपी में बारिश
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से मौसम ठंडा हो गया है. सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर और मथुरा जैसे जिलों में बारिश जारी है. अगले तीन से चार दिनों में तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो सकती है.
कश्मीर में जारी रहेगी बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का सिलसिला जारी है. इन क्षेत्रों से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है.
मध्य प्रदेश में ओले का कहर
मध्य प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि ने ठंड को और तेज कर दिया है. भोपाल समेत कई जिलों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो रही है. अगले 72 घंटों में तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.