गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखंड क्षेत्र से एक बड़ी खबर है। तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 8 किलोमीटर दूर ग्राम गिरहोला रामपारा में हाथियों का दल अचानक गांव में धमक गया। जिससे देखते ही देखते गांव में चारों तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है।
आपको बता दें कि, इन हाथियों के दल में छोटे-बड़े मिलाकर हाथियों का समूह गांव का करीब 1 घंटे चारों ओर चक्कर लगाने के बाद अच्छे लोड़ा नदी के किनारे अपना डेरा डाले हुए हैं। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचे हुए है।