सूरजपुर। जिले के देवनगर इलाके में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं ट्रक ड्राइवर फरार बताया जा रहा है.
दरअसल, यह पूरा मामला शुक्रवार शाम का बताया जा रहा है. हादसा उस वक्त हुआ, जब एक धनुक लाल नामक युवक साइकिल से देव नगर से सूरजपुर की ओर जा रहा था. तभी अचानक सूरजपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर ट्रक को हिरासत में ले लिया है. और पुलिस फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है.