बलौदाबाजार : जिले में एक भयानक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ़्तार ट्रक ने ठोकर मार दी. वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवकों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई. घटना के मामले की जांच में पलारी पुलिस जुट गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों युवक बलौदाबाजार से रायपुर की ओर जा रहे थे. कोदवा गांव के पास तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को अपने चपेट में ले लिया. जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं अस्पताल ले जाते समय रस्ते में ही दोनों की मौत हो गई . फिरहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.