जब भी हम रात को सोने के लिए जाते हैं तो हमें कुछ ऐसा सपना आता है, जिस पर यकीन करना आसान नहीं होता, लेकिन एक महिला के साथ एक ऐसी भयानक घटना घटी, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.
वीडियो की शुरुआत तब होती है जब एक महिला ऑपरेशन थियेटर में लेटी होती है. डॉक्टर ऑपरेशन के जरिए सांप को निकालने की कोशिश करते हैं. महिला डॉक्टर ने मरीज के मुंह में सर्जिकल उपकरण डालकर 4 फीट लंबा सांप निकाला. जैसे ही उसे बाहर निकाला सांप ने डॉक्टर पर हमला कर दिया.
Medics pull 4ft snake from woman’s mouth after it slithered down there while she slept. pic.twitter.com/oHaJShZT3R
— All Things Fascinating (@FascinateFlix) November 12, 2022
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘डॉक्टर ने महिला के मुंह से 4 फीट का सांप निकाला. महिला के सोते ही सांप घुस गया. शेयर किए गए इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.