कसडोल : सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ ब्लॉक अंतर्गत महुवा शराब का धंधा जोरो पर चल रहा जबकि शराब कोचियों का कहना है कि शराब बेचने के एवज में थाना में पदस्थ पुलिश वालो को अपने अपने ढंग से महीने का खर्चा दे दिया जाता है।वही गौर तालाब है कि इसकी जानकारी थाना प्रभारी को है या नई जबकि थाना बिलाईगढ़ से 3 से 4 किलोमीटर के अंदर बगलोटा,टुण्डरी सबरिया डेरा गोरबा सबरिया डेरा खुलेआम ही शराब बनाकर अन्य गांव में बेची जा रही जब कभी छापा मार करवाई होनी होती है तो बिभाग के ही पुलिश शराब कोचियों को पहले अवगत करा देती है जिससे शराब कोचिये सतर्क हो जाते है।
अवैध महुवा शराब गली गली गांव गांव में मिलने से आज के युवा नशे के गिरफ्त में है आज कहा जाए तो छत्तीसगढ़ का बिलाईगढ़ ब्लॉक सबसे ज्यादा नशे के गिरफ्त में है वजह 24 घंटे महुवा शराब गांव गांव में उपलब्ध है। और शराब बेचने वाले कमिसन देते है इसलिए खुल कर शराब बेच रहे। आखिर अन्य राज्य के बच्चे जहा कैरियर के लिए अग्रसर है वही छत्तीशगढ़ के युवा नशे में लिप्त यह तक नशे की लत से परिवार अधिकांस परिवार भी अछूता नई है। अब देखने वाली बात ये होगी कि जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ नए पुलिश अधीक्षक के आने के बाद अवैध महुवा शराब पर लगाम लगेगी या बिलाईगढ़ थाना में लेंन देन का काम चलता रहेगा