कवर्धा: कवर्धा का साधराम हत्याकांड मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। मामले में 2 आरोपियों का आतंकवादी संगठन से कनेक्शन होने की बात सामने आई है। इस बार पुलिस को आरोपियों के टूटे हुए फोन से नए साबुत मिले है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के आतंकियों से संबंध है। उनके फोन में कुछ आतंकियों की फोटो मिली है। जिसने सभी को चौंका दिया है।
जानकारी के अनुसार नए तथ्यों के आधार पर अब एनआईए प्रकरण की आगे की जांच करेगी। कवर्धा पुलिस ने साधराम यादव हत्याकांड पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक नाबालिग है जिसे बाल सुधारगृह में भेजा गया है। बाकियों से पूछताछ के बाद कुछ नए खुलासे हुए थे, और पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्तता की धारा 16 यूएपीए लगाई थी। प्रकरण एनआईए को दिया गया था, लेकिन कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिल पाने के कारण आगे की जांच ठंडे बस्ते में चली गई थी।
आरोपियों के पास से 5 मोबाइल मिले थे। इनमें से एक मोबाइल टूटा-फूटा था। कवर्धा पुलिस ने दो-तीन मोबाइल की जांच कराई थी लेकिन कोई और बात सामने नहीं आई। इसी बीच चुनाव के चलते जांच प्रक्रिया रूक गई थी, और फिर आरोपियों के खिलाफ भी चालान पेश होना था। जिन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी, उनमें अयाज, इदरीश, सुफियान, शेख रफीक है। ये सभी कवर्धा के रहने वाले हैं।
जानें क्या था पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक पूरी वारदात सिटी कोतवाली थाना लालपुर नर्सरी की है। मृतक साधराम यादव गौठान में चरवाहे का काम करता था। रोजाना की तरह ही 20 जनवरी को साधराम काम पर पहुंचा था, लेकिन देर रात वो घर नहीं पहुंचा। सुबह जब परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो इस दौरान गांव के लोगों ने बताया कि सड़क किनारे साधराम का शव पड़ा है। पुलिस ने जांच शुरू की तो 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें सुफियान, इदरीश खान, अयस खान, अयाज खान, महताब, शेख रफीक उर्फ रिंकू को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने युवक की हत्या गला रेतकर हत्या की थी।