भारत में लगभग 2 करोड़ लोग रोजाना ट्रेन में सफर करते हैं। बदलते वक्त के साथ ही यात्रियों की कंफर्टेबल यात्रा के लिए रेलवे भी अपनी सर्विसेस में बदलाव करती रहती है। ऐसा ही एक बड़ा बदलाव भारत की प्रीमियम सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत के साथ भी होने जा रहा है, नए और बेहतर स्लीपर मॉडल के साथ।
कश्मीर में सेना जवानों की आतंकियों से मुठभेड़…3 जवान शहीद, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी…. read more
आपको बता दें कि विदेशी टेक्नोलॉजी की तर्ज पर वंदे भारत की स्लीपर कोच बनाए जायेंगे। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के मुताबिक आने वाले दो सालों में वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर कोच के साथ चलाई जाएगी। 35 हजार करोड़ के इस प्रोजेक्ट को रूस की कंपनी transmashholding के तहत शुरू किया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत आने वाले दो सालों में 200 नई वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएंगी, जो 550 किलोमीटर से ज्यादा सफर तय करेंगी। अगले 35 सालों तक इन ट्रेनों के सर्विशिंग की जिम्मेदारी भी रूस की इस कंपनी transmashholding की है।