रायसेन (बरेली)। मध्यप्रदेश के पूर्व विधायक भगवत सिंह पटेल की मौत का मामला सुलझने के बाद और उलझता नज़र आ रहा है। पूर्व विधायक भगवत पटेल की मौत के महज 3 दिन बाद ही उनके निजी ड्राइवर ने खुदकुशी कर ली जिससे मामले में नया मोड़ आ गया है। ड्राइवर की आत्महत्या ने पुलिस के सामने कई सवाल खडे़ कर दिए हैं साथ ही साथ आत्महत्या के बाद से उनके गांव समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या कोई राज ड्राइवर जानता था या किसी ने उसे मारकर फांसी पर लटका दिया होगा ?
Rahul Gandhi Marriage : मेरे बेटे राहुल गांधी के लिए ढूंढे लड़की – सोनिया गांधी…… Read more
सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक की मौत के महज 3 दिन बाद ड्राइवर का शव बरेली तहसील के ग्राम मांगरोल में नर्मदा तट के नजदीक बबूल के पेड़ पर लटका हुआ मिला है एवं मृतक का नाम बिहारीलाल केंवट है जो की ग्राम अलीगंज निवासी है।
आपको बता दें कि 3 दिन पहले बरेली उदयपुरा विधानसभा क्षेत्र के 3 बार विधायक रहे भगवत सिंह पटेल की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी वहीं मौत का कारण गिरने के कारण चोट लगने से बताई जा रही थी, लेकिन उनके गले में बने सुराख से मामला संदिग्ध हो गया था। अब 3 दिन बाद उनके ड्राइवर की आत्महत्या को भी इसी कड़ी में जोड़कर देखा जा रहा है। अब यह हत्या है या आत्महत्या ? यह सब तो पीएम रिपोर्ट सामने आने पर ही साफ हो पाएगा।