भिलाई की रहने वाली याशिका शर्मा को फैशन एफिनिटी मिस छत्तीसगढ़ 2023 पेजेंट शो के फाइनल के लिए चुना गया है। प्रतिष्ठत फैशन एफिनिटी शो देश के प्रसिद्ध सौंदर्य स्पर्धाओं में से एक है। शो के लिए सेलेक्ट होने पर याशिका ने खुशी जाहिर की है और उन्होंने इस सुनहरे मौके देने के लिए फैशन एफिनिटी का आभार जताया। याशिका ने बताया कि बचपन से ही उनकी रुचि एक्टिंग ओर मॉडलिंग में था। वे अभी सिनेमा की पढ़ाई आफ़्ट यूनिवर्सिटी रायपुर से कर रहीं हैं। याशिका का मानना है कि फैशन एक अद्भुत कला है और वे इस कला के माध्यम से अपने क्षेत्र का नाम रौशन करना चाहती हैं। याशिका ने अपने सफलता के पीछे अपने माता-पिता के संघर्ष को मुख्य कारण बताया।