महासमुंद / जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक कोडार बाध नहर नाली के पास दो सौ मीटर के आसपास जाल बिछाने की बात आ रही हैं।
विचरण करते हुए एक दंंतैल हाथी की मौत की खबर मिल रहा है। विचरण करते हुए दो दंतैल हाथी कोडार बांध के बाड़ी के आसपास देखा गया था जिसमें से एक हाथी की मौत की खबर है।
10 दिनों के भीतर 7 हाथियों की मौत हुई
पिछले ही महीने 10 दिनों के भीतर 7 हाथियों की मौत हुई थी। सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़ और धमतरी इलाके में हुई हाथियों की मौत के मामले में प्रदेश सरकार ने एक्शन लेते हुए कई वन अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़े पैमाने पर तबादले भी किए।