जयपुर: राजस्थान के अजमेर जिले में पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात बदमाशों ने एक पूर्व पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया। गंज थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने शनिवार को बताया कि यह घटना अजमेर जिले के पुष्कर कस्बे के बंसेली गांव में हुई जहां पूर्व पार्षद सवाई सिंह (70) और उनके दोस्त दिनेश तिवारी (68) को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी।
उन्होंने बताया कि कि दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सवाई सिंह की मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त का इलाज चल रहा है।थाना प्रभारी ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश का नतीजा लग रही है। मामले की जांच की जा रही है।