जांजगीर-चांपा : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 06.01.23 की रात्रि करीबन 01:00 बजे नींद खुलने पर बाहर निकली तो देखी कि ग्राम कुरमा के अजय खूंटे इनके घर के बाड़ी को तोड़ कर घर अंदर घुसकर किचन में छीपा बैठा था जिसे देखकर चिल्लाने पर इसके ससुर आये और अजय खुटे को पकड़ लिये। अजय खुटे पूर्व में भी बकरा चोरी करने जिससे त्यौहार नही मना पाओगे करके बार-बार धमकी देता था।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 11/23 धारा 457,380.511 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। आरोपी अजय खुटे उम्र 30 वर्ष निवासी कुरमा वार्ड क्र. 08 को दिनांक 07.01.23 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा उप निरी गोपाल सतपथी, प्र0आर गजाधर पाटनवार आर. संतोष रात्रे श्याम, राठौर दिलीप माथुर एवं अहमद कुरैशी का सराहनीय योगदान रहा।